उत्तर प्रदेश राज्य के आम नागरिक के लिए अपना भू नक्शा का विवरण अब निकालना बहुत सरल हो गया है। क्योंकि राजस्व विभाग ने ऑनलाइन भू-नक्शा को जारी कर दिया है। यूपी भूनक्शा को कोई आम यूजर भी बिना पंजीकरण एवं मुफ़्त में चेक कर सकता है। इसके लिए ऑफिसियल पोर्टल का उपयोग करें। भू नक्शा के माध्यम से प्लॉट,खाता,क्षेत्रफल,जमीदार का नाम इत्यादि विवरण को जान सकते हैं।